Chhattisgarh

अवैध नशीली दवाओं की बिक्री करने वाला एवं मेडिकल संचालक गिरफ्तार

जांजगीर चाम्पा  : राजू कहरा निवासी पुरानी बस्ती जांजगीर ओम स्वीट्स के सामने अवैध रूप से नशीली दवाई बिक्री कर रहा है जिसकी सूचना थाना जांजगीर को प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुँचकर घेराबंदी कर राजू कहरा की तलाशी लेने पर उसके पास से 110 नग नशीली दवाई एल्प्राजोलम टैबलेट बरामद किया गया। उक्त नशीली दवाई के सम्बंध में पूछताछ करने पर अवैध रूप से नशीली दवाई सप्लाई / बिक्री करने वाले आनंद सिंह मेडिकल संचालक दुर्गा मेडिकल से खरीदना बताने पर आनंद सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 45 स्ट्रिप एल्प्राजोलम टैबलेट बरामद किया गया, आरोपी दवा दुकान संचालक बिना prescription के अवैध लाभ अर्जित करने के लिए नशीली दवाई की खुलेआम बिक्री कर रहा था आरोपियों के विरुद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 67/23 धारा 21 नारकोटिक्स एक्ट पंजीबद्ध किया गया।

अवैध रूप से नशीली दवाई सप्लाई / बिक्री करने वाले राजू कहरा एवं आनंद सिंह को गिरफ्तार कर दिनांक 19.01.23 को माननीय विशेष न्यायालय जांजगीर पेश किया जा रहा है। आरोपी मेडिकल संचालक आनंद सिंह के लायसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन जिला दण्डाधिकारी जांजगीर को प्रेषित की जायेगी।

उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक पुष्पराज साहू, सउनि रामप्रसाद बघेल, आर० दिलीप सिंह, आर0 मनीष राजपूत एवं आर0 आकाश कलोशिया, खिलेन्द्र कर्ष का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!