Chhattisgarh

सुकमा में 52 लाख के 9 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर, नियाद नेल्लानार योजना से हुए प्रभावित

Related Articles

सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लोन वर्राटू और पुलिस के अभियान के कारण हार्डकोर नक्सली जंगलों से निकलकर सरेंडर कर रहे हैं. इसी कड़ी में सुकमा पुलिस के सामने 9 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इन नक्सलियों पर सरकार ने लाखों रुपए का इनाम घोषित कर रखा था.

नक्सल उन्मूलन अभियान का असर

सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि सुकमा जिले में लगातार नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा नियद नेल्लानार योजना के तहत अंदरूनी क्षेत्रों में विकास कार्य किया जा रहे हैं. नक्सलियों के इलाके को समेटा जा रहा है. साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति का भी प्रचार प्रसार अंदरूनी इलाके में किया जा रहा है. जिससे प्रभावित होकर 9 हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है

नक्सलियों पर 52 लाख रुपए का इनाम घोषित था. सभी नक्सलियों को 25-25 हजार रुपए का प्रोत्साहन राशि दिया गया है. जल्द ही सरकार की अन्य पुनर्वास नीति योजना के तहत मिलने वाली सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी- किरण चव्हाण,एसपी

किन नक्सलियों ने किया सरेंडर

नक्सली का नाम पद इनाम
कलमू मंगड़ू डिप्टी कमांडर, सेक्शन 1 कंपनी 8 लाख
माड़वी बुधरी,महिला सदस्य, सेक्शन 2 कंपनी 8 लाख
समीर उर्फ मिडियम सुक्का टीम कमांडर, पीएलजीए बटालियन नंबर 01 8 लाख
रजनी उर्फ राजे उर्फ बीड़े माड़वी,महिला सदस्य, बटालियन हेड क्वॉर्टर प्लाटून सेक्शन ए 8 लाख
शांति कवासी, महिला सदस्य, बटालियन नंबर 01 8 लाख
मड़कम सोमड़ी,महिला सदस्य, प्लाटून नंबर 08 की पीपीसीएम 8 लाख
नुप्पो नरसी,महिला पामेड़ एलओएस पार्टी सदस्या 2 लाख
मड़कम हिड़मे,महिला सदस्य, दक्षिण बस्तर डिवीजन कृषि टीम 1 लाख
नुप्पो हुंगी,महिला अध्यक्ष, सुरपनगुड़ा आरपीसी केएएमएस 1 लाख

ये सभी नक्सली जिले में हुई अलग-अलग घटनाओं में शामिल रहे हैं. इसके अलावा जिले के अंदरुनी इलाके में कैंप स्थापना के दौरान इनमें से कुछ नक्सलियों ने फायरिंग भी की थी. 2020 के मीनपा घटना, 2021 में हुई टेकलगुडेम की घटना में भी इन नक्सलियों का हाथ रहा है.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!