National

महाकुंभ में भगदड़ के एक दिन बाद फिर मच गया हाहाकार, सेक्टर-22 में लगी भीषण आग… कई पंडाल जलकर हुए खाक

Related Articles

प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 में भगदड़ के एक दिन बाद गुरुवार को मेला क्षेत्र के सेक्टर-22 में अचानक आग लग गई। कई पंडाल जल गए, और मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, जो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। राहत की बात यह है कि जहां आग लगी थी, वहां पब्लिक मौजूद नहीं थी, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई।

मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी
वहीं, वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग किस वजह से लगी। यह घटना उस दिन बाद हुई जब बुधवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर महाकुंभ मेले में भगदड़ मच गई थी, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। वही, यूपी सरकार ने पीड़ित परिवारों के लिए 25 लाख रुपए का ऐलान किया है। भगदड़ मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं।

19 जनवरी को भी आग की घटना हुई थी
इससे पहले 19 जनवरी को भी महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने का एक बड़ा हादसा हुआ था। शाम करीब साढ़े चार बजे शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर-19 में गीता प्रेस के कैंप में आग लगी थी। इस हादसे में 180 कॉटेज जल गए थे। महाकुंभ प्रशासन के अनुसार, गीता प्रेस की रसोई में छोटे गैस सिलेंडर से चाय बनाते समय गैस लीक होने के कारण आग लगी थी। आग के कारण रसोई में रखे 2 गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गए थे, हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई थी।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!