National

JOB : महात्मा गांधी सेवा प्रेरक के 50 हजार पदों पर भर्ती…12वीं पास करें अप्लाई…

राजस्थान सरकार की ओर से राज्य में 50 हजार पदों पर भर्ती निकाली गयी है। ऐसे युवा जो सरकारी भर्ती की तलाश कर रहे हैं उनके लिए यह सुनहरा मौका है। यह भर्ती महात्मा गांधी सेवा प्रेरक के पदों पर निकाली गयी है। इस भर्ती में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार आज यानी 16 अगस्त 2023 से आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ने न्यूनतम 12वीं कक्षा या इसके समक्षक उत्तीर्ण किया हो। महात्मा गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले प्रमाण पत्र धारक, स्काउट गाउड, NCC/ NYK सर्टिफिकेट होल्डर, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र, पूर्व बजट घोषणा में चयनित गांधी सेवा प्रेरक एवं महिला SHG को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। इस भर्ती में अप्लाई करते समय उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम 50 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

कहां से कर सकेंगे आवेदन

अभ्यर्थी आवेदन पत्र एसएसओ पोर्टल sso.rajasthan.gov.in से लॉग इन करने के उपरांत सिटीजन ऐप (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। अभ्यर्थी आवेदन पत्र अपनी ग्राम पंचायत/ राजस्व ग्राम या शहरी वार्ड के लिए ही कर सकेंगे। अभ्यर्थी एक से अधिक जगह पर आवेदन न करें, ऐसे आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जाएंगे।

सिलेक्शन प्रॉसेस

इस भर्ती में चयन साक्षात्कार समिति के माध्यम से किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों का चयन महात्मा गांधी सेवा प्रेरक के पदों के लिए किया जायेगा उनको प्रतिमाह 4500 रुपये वेतन के रूप में प्रदान किये जाएंगे। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार शांति एवं अहिंसा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट peaceandnonviolence.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!