ललित नरेटी बने राज्य योजना आयोग के सदस्य ,आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ राजनांदगांव और मोहला मानपुर चौकी के पदाधिकारियों ने दी बधाई
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आदिवासी युवा ललित नरेटी जी को राज्य योजना आयोग का सदस्य नियुक्त किया है नरेटी के नियुक्ति पर युवाओं में हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिए हैं।
ज्ञात हो कि जनजातीय कला परम्पराओ और बोलियों के संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने के लिए राज्य योजना आयोग द्वारा आयोग में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में उनकी नियुक्ति की है।ललित नरेटी प्रारंभ से ही सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं उन्हें जनजातीय परम्परा, कला, सामाजिक ताना बाना, संस्कृति का अच्छा ज्ञान है तथा विभिन्न सामाजिक दायित्वों का सफलतापूर्वकनिर्वहन कर चुके है।
छात्र संघ अध्यक्ष के रुप मे अपना सार्वजनिक यात्रा शुरू करने वाले ललित नरेटी सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ के युवा प्रभाग के पूर्व में प्रदेश सचिव व वर्तमान में प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व संभाल रहे हैं।वे आदिम संस्कृति, कला के संरक्षण के लिए लगातार कार्य करते हुवे हुलकी, कोलांग, धनकुल, और जनजातीय महोत्सव जैसे आयोजन को नया आयाम दिए हैं साथ ही समाज मे नशा नियंत्रण व महिला सशक्तिकरण तथा पर्यावरण जागरूकता हेतु लगातार कार्य कर रहे हैं।
छ ग कांकेर जिला के ऐतिहासिक, पुरातात्विक व सांस्कृतिक महत्व के स्थलों व सांस्कृतिक परम्पराओ, रीति नीति तथा परब पंडुम के अभिलेखीकरण कार्य मे ललित नरेटी की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय ललित नरेटी को सामाजिक ताना बाना का खासा अनुभव और जानकारी है ,राज्य योजना आयोग के सदस्य बनाए जाने पर निश्चित रूप से लाभ होगा ।
हम सभी युवा साथियो की तरफ से आपको बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं ।सदस्य बनाये जाने पर आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष – प्रकाश नेताम (युवा प्रभाग)सर्व आदिवासी समाज राजनांदगांव ,कार्यकारणी जिलाध्यक्ष नवीन जिला मोहला मानपुर चौकी ,संगठन मंत्री कर्मचारी संघ,,प्रदेश संयुक्त सचिव राकेश नेताम ,जिलाध्यक्ष युवराज नेताम गोंड महासभा मोहला मानपुर चौकी ,मानपुर ब्लॉक अध्यक्ष- गोविंद वालको ,अम्बागढ़ चौकी ब्लॉक अध्यक्ष बी एल मरकाम, अंगद सलामे -संभागीय अध्यक्ष मोहला गोंड महासभा गुलशन मंडावी उपाध्यक्ष युवा प्रभाग ,विक्रम कुंजाम ,सुभाष मरकाम ,सुभाष परतेती ,गोविंद कोमरे ,मोरित मंडावी,देवनारायण नेताम संरक्षक, संतराम नेताम ब्लॉक अध्यक्ष गोंड समाज ,जिलाध्यक्ष-अरविंद गोटे कर्मचारी संघ मोहला मानपुर चौकी, ब्लॉक अध्यक्ष चेतन भुआर्य अम्बागढ़ चौकी, हरिश्चंद्र पैकरा, पी एल नायक ,भूपेंद्र मंडावी, शेखर छेदया, शिवम परतेती, लक्की नेताम, ब्लॉक अध्यक्ष अंजलि घावड़े, रानी जुरेसिया ,काजल मंडावी, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र घावड़े हम सभी युवा साथियो और समाज प्रमुखों की तरफ से आपको बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं ।