ChhattisgarhMahasamund

महासमुंद : नायब तहसीलदार की गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर,चाचा – भतीजे की मौत

महासमुंद। जिले में नायब तहसीलदार की गाड़ी ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई है। वहीं हादसे के बाद मोटर साइकिल में आग लग गई। जिससे बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई। हादसा पटेवा थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक नायब तहसीलदार भवानी शंकर साहू गुरुवार शाम को झलप से बागबाहरा की ओर जा रहे थे। वो अभी झलप-बागबाहरा रोड पर नरतोरा के पास पहुंचे थे। भवानी शंकर खुद गाड़ी चला रहे थे। इसी दौरान सामने से एक बाइक आ रही थी और दोनों में टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि मोटर साइकिल सवार रोड किनारे जा गिरे, उनके शरीर से काफी खून बह गया था। वहीं नायब तहसीलदार भी घायल हुए हैं।

घटना के बाद नायब तहसीलदार को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा पुलिस को भी सूचना दी गई थी। खबर मिलते ही पुलिस की टीम और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे। इस हादसे में जिन 2 लोगों की मौत हुई है। वे पठारीमुडा के रहने वाले थे। चाचा-भतीजा पठारीमुड़ा से झलप की ओर आ रहे थे। दोनों का नाम तोप सिंह दीवान(45) चाचा, सोनू दिवान(20) है। दोनों के शवों को गुरुवार शाम को ही पीएम के लिए भेज दिया गया था। शुक्रवार को दोनों शवों को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!