बिलासपुर : आत्मानंद स्कूल के बच्चों से भरी वैन में भीषण आग…कई बच्चे झुलसे
बिलासपुर। तखतपुर क्षेत्र में एक भयानक दुखद हादसा सामने आया है। स्कूली बच्चों से भरी एक वैन में भीषण आग लग गई। इस घटना में 6 छात्र झुलस गए हैं। हादसे के बाद बच्चों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर बच्चों के परिजन भी तत्काल अस्पताल पहुंचे हैं।
पुलिस के अनुसार घटना बिलासपुर के तखतपुर क्षेत्र की है। जहां एक ज्वेलर्स की दुकान के पास आत्मानंद स्कूल के बच्चों को बिठाकर जा रही बच्चों से भरी वैन में अचानक आग लग गई। बताया गया कि वैन सीजी 10, एफ़ए 2145 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी।
चालक के अनुसार बच्चों के बैठने के बाद जैसे ही गाड़ी स्टार्ट की तो शॉर्ट सर्किट से वैन में आग लग गई। गनीमत यह रही कि हादसे के समय गाड़ी का दरवाजा खुल गया और आनन-फ़ानन में बच्चों को बाहर निकाला गया। वैन में आग लगता देखकर मोहल्ले वासी भी पहुंच गए। उसके बाद सभी ने मिलकर लगातार वैन में पानी डालने लगे। इससे गाड़ी ठंडी हुई जिससे बड़ा हादसा टल गया। वैन के अंदर का हिस्सा पूरी तरह से जल गया है।