NationalPolitical

MP : इस मामले को लेकर कमलनाथ का ट्वीट…शिवराज सरकार पर साधा निशाना

मध्यप्रदेश के इंदौर में छात्र संगठन एनएसयूआई ने गुरुवार को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय पर जंगी प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर हुए इस प्रदर्शन में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और स्टूडेंट की पुलिस से झड़प भी हुई। इसी दौरान पुलिस को वॉटर कैनन का उपयोग करना पड़ा। स्थिति नियंत्रण के लिए लाठी चार्ज भी हुआ जिसमें कई एनएसयूआई कार्यकर्ता व स्टूडेंट्स घायल भी हुए। पुलिस ने 60 से ज्यादा एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।

कमलनाथ ने किया ट्वीट

इस मामले में प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है कि इंदौर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई के छात्रों के साथ शिवराज सिंह चौहान की पुलिस ने बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया। लोकतंत्र में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना हर नागरिक का अधिकार है। इंदौर में हुई यह कार्रवाई बताती है कि शिवराज सरकार का लोकतंत्र और संविधान में यकीन नहीं है और यह तानाशाही रवैया अपना रहे हैं।

मध्य प्रदेश की जनता और कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता एकजुट होकर इस अत्याचार का प्रतिकार करेगा। बता दें कि अंदर प्रवेश को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प और धक्का मुक्की हुई। स्थिति अनियंत्रित हुई तो पुलिस ने वॉटर कैनन चला दी। इसके बाद लाठीचार्ज भी हुआ। जिसमें एनएसयूआई के कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता घायल हुए। बता दें कि एनएसयूआई ने रिजल्ट में गड़बड़ी, परीक्षा शेड्यूल में देरी, रिव्यू रिवेल्यूएशन फॉर्म फीस कम करने, सीयूईटी की लेटलतीफी दूर करने, कर्मचारियों के खाली पद भरने सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर घेराव किया था।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!