Raipur

महापौर के सपने को साकार करने मुस्लिम समाज कल्याण सोसायटी और सफलता एक प्रयास फाउंडेशन सफाई में निभा रहे भागीदारी

रायपुर। आज प्रदेश मुस्लिम समाज कल्याण सोसाइटी और सफलता एक प्रयास फाउंडेशन द्वारा पंडरी तालाब, रायपुर में संयुक्त सफ़ाई अभियान चलाया गया।

संस्था के अध्यक्ष- मुस्लिम समाज के एज़ाज़ कुरेशी और सफलता एक प्रयास के अध्यक्ष घासीराम भोई ने बताया कि रायपुर शहर के महापौर एज़ाज़ ढेबर का शहर को पूरे प्रदेश में स्वच्छता में नंबर 1 पर पहुँचाने का संकल्प है।

जिसके तहत उन्होंने शहर के सभी सक्रिय समाज सेवी संस्थाओं को इस सफ़ाई एवं स्वच्छता के कार्यों के लिए आमंत्रित किया है

कि,वह भी शहर को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग दें।

इस सफ़ाई अभियान में आज सुबह 8 बजे से संयुंक्त रूप से ये दोनों संस्थाएं जुटीं और पंडरी तालाब की सफाई की।

जिसमें दोनों ही संस्थाओं के कार्यकर्ताओं में- भुवि साहू, श्रवण देवांगन,

शेख दानिश, फतेह खान, अब्दुल क़ादिर, हसीब अख़्तर, असीम अंसारी,

तौफ़ीक़ अहमद, अनीसुर्रहमान, मो. शकील, मो. जावेद, मो. हाफ़िज़, मो. फ़िरोज़, मो. इलयज़, जफर खान उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!