Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में नक्सली उत्पात… jio मोबाइल टावर को नक्सलियों ने किया आग के हवाले

छतीसगढ़ में नक्सिलयों ने फिर अपनी उपस्थ्ति दर्ज कराइ है यहाँ नक्सलियों ने jio मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया है। घटना नारायणपुर और बारसूर के बीच ही है। वहीँ नक्सलियों ने पर्चे भी फेके है जानकरी के अनुसार उसी जगह पर 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह मनाने के लिए पोस्टर भी फेंके हैं। इस वारदात को पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने अंजाम दिया है।









