National

बम की सूचना के बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, जांच कर रही NSG, अब तक नहीं मिला कुछ संदिग्ध

गुजरात। मॉस्को से गोवा जा रही एक फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलने के बाद इसकी गुजरात के जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। सभी 236 यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया। विमान को आइसोलेट करके एक अलग पट्टी पर खड़ा किया गया है। एटीएस ने पूरी लैंडिग के दौरान मोर्चा संभाला और दिल्ली से एनएसजी की टीम रवाना हुई। मास्को-गोवा फ्लाइट की पिछले 10 घंटे से लगातार जांच चल रही है। अभी तक कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।

पुलिस महानिरीक्षक (राजकोट और जामनगर रेंज), अशोक कुमार यादव ने कहा कि अजूर एयर की फ्लाइट जेडएफ 2401 में बम की सूचना मिली थी। फ्लाइट को गुजरात के जामनगर हवाईअड्डे पर उतरने के बाद टैक्सीवे पर पार्क करने का निर्देश दिया गया था। सभी 236 यात्रियों और फ्लाइट के पायलट, क्रेबिन क्रू समेत सभी चालक दल के सदस्यों को विमान से सुरक्षित निकाला गया। फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग की गई। एटीएस और एनएसजी की टीमों ने बम निरोधक दस्ते के साथ-साथ स्थानीय अधिकारियों ने जांच शुरू की।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!