National

तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल- डीजल के नए दाम, जानें आज के भाव

नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल- डीजल के दाम जारी किये है। पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस तरह आज लगातार 401वां दिन है जब देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी पिछले 14 महीनों के करीब से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है।

Related Articles

देश के महानगरों में ये है Petrol Diesel Price Today का भाव

फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर है तो डीजल 89.62 रुपये लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है। उधर चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर,
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर,
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर,
चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ये है कच्चे तेल का भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में एकबार फिर क्रूड ऑयल के दाम में थोड़ी नरमी देखी जा रही है। डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड गिरकर 68.16 डॉलर प्रत‍ि बैरल और ब्रेंट क्रूड 73.85 डॉलर प्रत‍ि बैरल के करीब पहुंच गई है। कच्चे तेल की कीमतें जुलाई, 2008 के बाद इस साल मार्च में 140 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई थीं। इसके बाद भी देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को नहीं मिली है। कच्चे तेल की कीमत में गिरावट के बाद भी पिछले 13 महीनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!