NationalPolitical

अवश्य जिताएगी जनता : अगला चुनाव मथुरा से ही लड़ूंगी…BJP सांसद हेमा मालिनी

मथुरा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी की सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि अगर उन्हें अगला चुनाव लड़ना हुआ, तो वे मथुरा से ही लड़ेंगी, किसी अन्य सीट से लड़ने का प्रस्ताव कतई स्वीकार नहीं करेंगी। बीजेपी सांसद प्रधानमंत्री नरेन्द्रम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के नौ वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों पर बोल रही थीं।

अन्य सीट से लड़ने का प्रस्ताव स्वीकार नहींइस दौरान हेमा मालिनी ने उपबल्धियों पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में हेमा मालिनी ने कहा, ‘‘मैं अगला चुनाव मथुरा से ही लड़ूंगी और अगर किसी अन्यब सीट से लड़ने का प्रस्ताव आया तो वह स्वीकार नहीं है.” तीसरी बार चुनाव लड़ने की इच्छा के बारे में पूछे जाने पर ‘ड्रीम गर्ल’ के रूप में प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री ने कहा, “यदि पार्टी मुझे चुनाव लड़ाना चाहेगी, तो मुझे क्या दिक्कत हो सकती है, लेकिन इतना साफ है कि लड़ूंगी मथुरा से ही.”

अवश्य जिताएगी जनतासांसद ने खुद ही इसका कारण भी स्पष्ट कर दिया कि वे ऐसा इसलिए करेंगी, क्योंकि उन्हें भगवान श्रीकृष्ण और उनके भक्तों से अथाह प्यार है और वे उनकी सेवा करना चाहती हैं. उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए विश्वास जताया कि जिस प्रकार मोदी सरकार ने बीते नौ वर्षों में देश की जनता के भले के लिए अनेक योजनाएं लागू कर उन्हें राहत पहुंचाने के काम किए हैं, जनता उन्हें अगले चुनाव में अवश्य जिताएगी

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!