National

Pushpa 2 Day 4: ‘पुष्पा 2’ ने चटाई ‘बाहुबली 2’-‘केजीएफ 2’ को धूल, सबसे तेज कमाए 500 करोड़ रुपये

Related Articles

मुंबई। अल्लू अर्जुन ने अपनी फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ से साबित कर दिया है कि वह असल में फायर हैं। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म की लागत 500 करोड़ रुपये है। वहीं, आपको जानकर हैरानी होगी कि ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के चार दिन में ही फिल्म के बजट से ज्यादा कमाई कर ली है और अब तक की सबसे जल्दी 500 करोड़ रुपये कमाने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। आइए फिल्म के चौथे दिन के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़ों पर गौर फरमा लेते हैं-

‘पुष्पा 2’ की आगाज ही रही धमाकेदार
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ के सीक्वल ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहद फासिल ने भी अपनी-अपनी भूमिकाएं दोहराई हैं। वहीं, टिकट विंडो पर इसकी ओपनिंग से ही साफ हो गया कि ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली है।

ओपनिंग कलेक्शन से किया हैरान
‘पुष्पा 2’ की बात करें तो इसे 12 हजार स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज इस फिल्म ने स्पेशल स्क्रीनिंग में 10.1 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस के टिकट विंडो पर 165 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली। इस तरह इसका टोटल 175.1 करोड़ रुपये हो गया।

बनी सबसे तेज 500 करोड़ रुपये कमाने वाली भारतीय फिल्म
अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने दूसरे दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 93.8 करोड़ रुपये की कमाई की। तीसरे दिन कमाई में फिर से उछाल देखने को मिली और इसका कलेक्शन 119.25 करोड़ रुपये रहा। वहीं, फिल्म को चौथे दिन यानी रविवार का पूरा फायदा मिला है। ताजा आंकड़ों की मानें तो ‘पुष्पा 2’ ने चौथे दिन 141.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिससे इसका टोटल 529.45 करोड़ रुपये हो गया है।

पुष्पा 2 कलेक्शन डे वाइज कमाई (करोड़ रुपये में)
डे 1 (पेड प्रीव्यू मिलाकर) 175.1
डे 2 93.8
डे 3 119.25
डे 4 141.5
टोटल 529.45

इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को छोड़ा पीछे
‘पुष्पा 2’ ने कमाई के इस आंकड़े के साथ कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। ‘बाहुबली 2’ और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ को 500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने में एक सप्ताह का वक्त लग गया था। ‘आरआरआर’ ने यह रिकॉर्ड आठवें दिन हासिल किया। ‘कल्कि 2898 एडी’ को यह कमाल दिखाने में 11 दिन लग गए। ‘जवान’ ने 13 दिन में 500 करोड़ रुपये की कमाई की। ‘एनिमल’ को 500 करोड़ी बनने में 17 दिन लगे थे।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!