BilaspurChhattisgarh
राहुल गांधी पहुंचे बिलासपुर, आवास न्याय सम्मेलन में हुए शामिल
बिलासपुर। सांसद राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को बिलासपुर में आयोजित ‘आवास न्याय सम्मेलन’ के सभा स्थल पर पहुंच गए हैं। यहां राहुल गांधी और सीएम भूपेश बघेल ने विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण कर रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर लगे विभिन्न स्टॉल का अवलोकन किया जा रहा है।
सीएम बघेल और राहुल गांधी ‘‘छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना‘‘ का शुभारंभ करेंगे। इस योजना में सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के 47 हजार 90 आवासहीन परिवार और पीएमएवाय की स्थाई प्रतीक्षा सूची के 6,99,439 परिवार लाभांवित होंगे। यह आवास बनाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से राशि दी जाएगी।