Chhattisgarh

रायगढ़ एस. डी .एम . की बड़ी लापरवाही…नकल आवेदन देने से किया इंकार कर्मचारियो ने उल्टे पत्रकार को धमकाया…

रायगढ़ आई डी पी न्यूज़ / एस डी एम रायगढ़ की बड़ी लापरवाही नकल आवेदन देने से किया इंकार कर्मचारियो ने उल्टे पत्रकार को धमकाया। राजस्व विभाग की बड़ी लापरवाही कहे ये या कर्मचारियो का घमण्ड आय दिन तहसील मे कर्मचारियो की मनमानी आम जनता पर सर चढ़ के बोल रही है।

नकल आवेदन की जानकारी मांगने पर तहसील के एक महिला कर्मचारी ने पहले पत्रकार को महीनों घुमाया और पत्रकार द्वारा मामले का वीडियो बनाने पर एस डी एम द्वारापत्रकार को धमकाया गया। रायगढ़ एस डी एम गगन शर्मा अब पत्रकारों को कानून सिखाने लगे। जबकि पत्रकार के द्वारा कई महिनो पहले नकल आवेदन दिया जा चुका था

Desk idp24

Related Articles

Back to top button