ChhattisgarhRaipur
RAIPUR : प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ आरोपी गिरफ्तार…
रायपुर। राजधानी में प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम संजय कुमार गोंड है. कबीर नगर थाना पुलिस ने आरोपी को सोनडोंगरी स्थित कान्हा ढ़ाबा के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है. आरोपी से 44 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप कोड़िन जब्त की गई है।
राजधानी पुलिस नशे के खिलाफ अभियान छेड़े दी है. कबीर नगर थाना पुलिस ने नादिली सिरप की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को यह सूचना मिलने के बाद आरोपी को सोनडोंगरी स्थित कान्हा ढ़ाबा पर पकड़ा गया और तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 44 प्रतिबंधित नशीली सिरप कोड़िन मिला। आरोपी गुढ़ियारी के गोगाओं का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।