National

नए साल के पहले दिन राहत, एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता

Related Articles

1 जनवरी 2025, दिल्ली: नए साल की शुरुआत के साथ ही देशभर में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में राहत देने वाली खबर आई है। ऑयल एंड गैस मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे प्रमुख शहरों में इनकी कीमतें 14 से 16 रुपये तक घट गई हैं।

दिल्ली में 1 जनवरी से 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत अब 1804 रुपये हो गई है, जो कि पिछले महीने यानी 1 दिसंबर को 1818.50 रुपये था। इस तरह, एक सिलेंडर की कीमत में 14.50 रुपये की गिरावट आई है। कोलकाता में 19 किलो का सिलेंडर अब 1911 रुपये का मिल रहा है, जो कि पहले 1927 रुपये था, यानी इसमें 16 रुपये की कमी आई है। वहीं, मुंबई में भी यह सिलेंडर 1771 रुपये से घटकर 1756 रुपये का हो गया है। चेन्नई में 19 किलो का सिलेंडर अब 1966 रुपये का मिलेगा, जो कि पहले 1980.50 रुपये का था।

हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14 किलो वाला) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह 1 जनवरी को भी स्थिर बनी हुई हैं। दिल्ली में यह सिलेंडर 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये पर बिक रहा है।

इससे पहले, 1 दिसंबर 2024 को गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई थी, लेकिन नए साल की शुरुआत में इन कीमतों में राहत से आम जनता को कुछ राहत मिली है। 

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!