ChhattisgarhRaipur

कांग्रेस अधिवेशन का दूसरा दिन: प्रियंका गांधी के स्वागत के लिए सड़क पर बिछाई गुलाब की पंखुड़ियां

रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन का दूसरे दिन प्रियंका गांधी भी रायपुर पहुंची। प्रियंका गांधी के स्वागत में एयरपोर्ट के बाहर की सड़क पर फूल बिछाए गए थे। हाइड्रोलिक सिस्टम से रंग-बिरंगी पंखुड़ियां उड़ाई गई। प्रियंका गांधी जिंदाबाद के नारे लगते रहे। एयरपोर्ट पर सीएम भूपेश बघेल ने उनका स्वागत किया। बाहर निकलते ही कार्यकर्ताओं ने उन पर फूल बरसाए। दूसरे दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ध्वजारोहण करके कार्यक्रम की शुरुआत की है। कुछ ही देर में खड़गे और फिर सोनिया गांधी संबोधित करेंगी। इसके साथ देश भर के डेलीगेट्स से बात करेंगे।

Related Articles

इन तीन मुद्दों पर दिन भर होगी चर्चा

शनिवार को अधिवेशन में शामिल बड़े नेता देश के तीन बड़े मुद्दों पर बात करेंगे। ये मुद्दे हैं राजनीतिक हालातों पर, अर्थव्यवस्था पर और इंटरनेशनल अफेयर्स पर। देश में सेंट्रल एजेंसियों का सियासी इस्तेमाल किए जाने, अर्थव्यवस्था को कांग्रेस कैसे संभाल सकती है या बेहतर कर सकती है, और देश की विदेश नीतियों पर चर्चा होगी। दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक इन मुद्दों पर कांग्रेस पूरी तरह से अपनी रणनीति तैयार करेगी। इसके बाद शाम के वक्त कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!