National

बड़ा सड़क हादसा, 17 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा घायल

मध्यप्रदेश के सीधी में चुरहट-रीवा नेशनल हाईवे पर बड़खरा गांव एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 17 लोगों के मारे जाने की खबर है। साथ ही 40 लोग घायल भी बताए जा रहे है। यह हादसा इतना भयानक था की 8 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 

खबरों की माने तो मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है और उसका कारण यह है की घायलों में 10 लोगों की हालात गंभीर बनी हुई है। हादसा ट्रक का टायर फटने से हुआ। ट्रक ने तीन खड़ी बसों को पीछे से टक्कर मार दी। जिसके कारण ही इतने लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद लोगों ने बसों से घायलों को निकालने का प्रयास किया तब तक 8 लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं बाकी लोगां की अस्पताल और रास्ते में ही मौत हो गई।

खबरों की माने तो ये बसें सतना में हुए कोल समाज के महाकुंभ में शामिल होने के बाद सीधी लौट रही थीं। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो रात 9 बजे मोहनिया टनल से कुछ दूरी पर यह हादसा हुआ। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीन बसों को टक्कर मार दी।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!