Chhattisgarh
SDM ने खरीदी-बिक्री पर लगाई रोक,अवैध प्लॉटिंग को लेकर कॉलोनाइजर्स पर गिरी गाज..

आरंग : कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के निर्देश पर आरंग SDM अतुल विश्वकर्मा ने क्षेत्र के कॉलोनाइजर्स पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम लखौली, गनौद, नरदहा और चंदखुरी के 13 अवैध प्लाटिंग, जिनमें 31 खसरा नंबर शामिल है, सभी की खरीदी बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है.
आरंग SDM अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि सभी कॉलोनाइजर्स को नोटिस भेजा जा रहा है. सभी के खिलाफ कॉलोनाइजर्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि लगातार क्षेत्र से अवैध प्लॉटिंग की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने जमीन खरीदी-बिक्री पर रोक लगा दी है.


