National

नदी में डूबने से चार छात्राओं की मौत, स्टालिन ने की सहायता राशि की घोषणा

चेन्नई,। तमिलनाडु (Tamil Nadu) में करूर जिले के मयानूर गांव में बुधवार अपराह्न चार स्कूली छात्राओं की कावेरी नदी (Kaveri River) में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये छात्राएं पुडुकोट्टाई जिले के पीलीपट्टी टाउन पंचायत मिडल स्कूल (Pilipatti Town Panchayat Middle School) में पढ़ती थीं और एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में फुटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के बाद वापस लौट रहे थीं।

इसी दौरान यह दुर्घटना हुई। मृतकों की पहचान सोफिया (7वीं कक्षा), तमिझारसी (8वीं कक्षा), इनिया (छठी कक्षा) और लावण्या (छठी कक्षा) के रूप में की गई है। छात्राएं नदी में स्नान कर रही थीं, तभी भंवर में फंसकर डूब गयीं। दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को बाहर निकाला।

सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने छात्राओं की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और प्रत्येक मृतका के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। श्री स्टालिन ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना भी व्यक्त की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!