National

प्रदेश के कर्मचारियों को मिलेगा 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता, इस दिन से खाते में आएगी सैलरी

भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार ने अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। जिसके बाद अब आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अफसरों को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा।

Related Articles

बता दें कि प्रदेश के आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अफसरों को 31 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता का भुगतान किया जाता था। यह राशि 1 जनवरी 2022 से भुगतान किया जाएगामुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में प्रदेश के 7.50 लाख सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की थी। इस फैसले से वर्तमान वित्तीय वर्ष में सरकार पर लगभग 625 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। बता दें कि प्रदेश में 6 लाख 40 हजार नियमित और 1 लाख 10 हजार दैनिक वेतन भोगी हैं।

महंगाई भत्ता बढ़ने से 15500 रु. मासिक वेतन पाने वालों को 465 रुपए और अधिकतम 2 लाख 15 हजार रुपए पाने वालों को हर महीने 6441 रुपए का फायदा होगा। इनमें अखिल भारतीय सेवा के अफसरों से लेकर राज्य के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। इससे सरकार पर सितंबर 2022 से मार्च 2023 के बीच 625 करोड़ रु. का अतिरिक्त खर्च आएगा।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!