National

कांग्रेस का महासम्मेलन,चुनावी साल में फिर उठेगा मंदसौर किसान गोलीकांड का मुद्दा

एमपी कांग्रेस चुनावी तैयारियों में जुटी है। मंदसौर में कांग्रेस का बड़ा सम्मलेन आयोजित होने जा रहा है। जिसमें कमलनाथ सहित प्रदेश कांग्रेस के सभी बड़े नेता शामिल होंगे। कांग्रेस का यह आयोजन मंदसौर किसान गोलीकांड की बरसी पर आयोजित किया जा रहा है।

कांग्रेस का महासम्मेलन मंदसौर की पिपलिया मंडी में आयोजित होगा। कांग्रेस के इस आयोजन को चुनावी साल में किसानों को साधने के तौर पर देखा जा रहा है। जिसमें कमलनाथ भी शामिल होंगे। मंदसौर जिले में कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने इस आयोजन की तैयारियां पहले से ही शुरू कर दी थी। बता दें कि कांग्रेस के नेता मंदसौर गोलीकांड में मृतक किसानों को भी श्रद्धांजलि देंगे। इसके अलावा कमलनाथ कांग्रेस के मंडलम और सेक्टर कार्यकर्ताओं की बैठक भी लेंगे।

6 साल पहले हुआ था मंदसौर किसान गोलीकांडबता दें कि 6 साल पहले 2017 में मंदसौर की पिपलिया मंडी में प्रदर्शन कर रहे किसानों और पुलिस के बीच जब आमना-सामना हुआ था तो फायरिंग में 6 आंदोलनकारी किसानों की मौत हो गई थी। जिसमें पांच किसानों की मौके पर ही जबकि एक किसान की अस्पताल में मौत हो गई थी। इस घटना के बाद यह मुद्दा 2018 के चुनाव में खूब उछला था।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!