National
बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर दंपति पर बरसाई गोलियां…पति की मौत

उत्तर प्रदेश। मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने घर में घुसकर दंपती पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमले में पति की मौत हो गई है। सूचना पर ब्रह्मपुरी थाना पुलिस समेत कई थानों की टीम मौके पर पहुंची।
ब्रह्मपुरी निवासी मृतक धन कुमार जैन (70) अपनी पत्नी अंजू जैन के साथ परिवार सहित रहते हैं। यहां गुरुवार सुबह बदमाशों ने उन पर घर में घुसकर गोलियां बरसा दीं। हमले में पति-पत्नी घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए।
बताया गया कि व्यापारी धन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हुई हैं। उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस फिलहाल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है।