Chhattisgarh

‘यही लास्ट ऑप्शन है…’ सुसाइड नोट लिखकर छात्रा ने कर ली खुदकुशी

राजस्थान के कोटा में आईआईटी जेई की तैयारी कर रही एक छात्रा ने JEE Mains के एग्जाम के दो दिन पहले फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। छात्रा के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है।

कोटा के एक कोचिंग में JEE Mains की तैयारी कर रही 18 साल की छात्रा ने अपने ही घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड किया है। कोचिंग का कोर्स खत्म होने के बाद वो घर से ही परीक्षा की तैयारी कर रही थी। छात्रा का 31 जनवरी को एग्जाम था।

सुसाइड नोट छोड़ा

छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखा है, मम्मी-पापा मैं JEE नहीं कर सकती इसलिए सुसाइड कर रही हूं, मैं कारण हूं, मैं सबसे खराब बेटी हूं, सॉरी मम्मी पापा यही आखिरी विकल्प है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button