उल्टी-दस्त से पीड़ित महिला ने तोड़ा दम…बिलासपुर में डायरिया से पांचवीं मौत
बिलासपुर। जिले में डायरिया से गुरुवार को पांचवीं मौत हो गई है। हथनी गांव की रहने वाली 32 वर्षीय महिला परमेश्वरी की मौत सिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। मामला बिल्हा विधानसभा क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, परमेश्वरी को उल्टी-दस्त की शिकायत थी। पहले उसे बिल्हा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां स्थिती बिगड़ने पर उसे सिम्स रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
शहर में डायरिया से पीड़ित 100 से ज्यादा मरीजों की पहचान की गई है। लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। वहीं स्वास्थ्य विभाग डायरिया महामारी को कंट्रोल करने के लिए कैंप लगाया है। सबसे ज्यादा मरीज चांटीडीह स्थित वार्ड नंबर 55, 56 और 59 में मिल रहे हैं। यहां मरीज उल्टी, दस्त और बुखार से पीड़ित हैं। गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों को जिला अस्पताल और सिम्स में रेफर किया जा रहा है।