National

जल्द कर लें ये काम…इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त

PM Kisan Scheme 14th Installment: देशभर के करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी है। मोदी सरकार द्वारा चलाई जाने वाली स्कीम पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त के पैसे जल्द ही जारी किए जाएंगे। देशभर के करीब 8.5 करोड़ किसान लंबे वक्त से योजना की अगली किस्त के पैसे के इंतजार में थे। केंद्र सरकार ने किसानों के इंतजार को खत्म करते हुए 28 जुलाई, 2023 को योजना की अगली किस्त के पैसे ट्रांसफर (PM Kisan Scheme 14th Installment) करने की बात कही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल सरकार किसानों के खाते में 6,000 रुपये ट्रांसफर करती है। यह आर्थिक मदद गरीब किसानों को दिया जाता है।

पीएम जारी करेंगे अगली किस्त
सरकार द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी इस योजना के तहत अगली किस्त को 28 जुलाई, 2023 को राजस्थान के नागौर जिले से किसानों के खाते में DBT के जरिए ट्रांसफर करेंगे। इस कार्यक्रम में करीब 3 लाख किसान रहेंगे। ऐसे में सभी के खाते में 2,000 रुपये की अगली किस्त आएगी। गौरतलब है कि पीएम किसान योजना के तहत हर साल 6,000 रुपये की राशि 2,000-2,000 रुपये की किस्त में कुल साल में तीन बार जारी की जाती है। इससे पहले सरकार ने योजना की 13वीं किस्त 27 फरवरी को कर्नाटक से जारी की थी। इन पैसों का लाभ केवल उन किसानों को मिलेगा जिसके खाते आधार और NPCI लिंक है. ऐसे में अगर आपने अभी तक यह काम नहीं करवाया है तो जल्द से जल्द इस काम को लें। वरना बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

कैसे कराएं ई-केवाईसी
-अगर आप ई-केवाईसी कराना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर विजिट करें।
-इसके बाद आपको Farmer Corner पर ई-केवाईसी का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करते ही एक पेज खुलेगा।
-आगे आप अपना आधार नंबर दर्ज करें।
-इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करें।
-इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें। इसके साथ ही आपकी ई-केवाईसी पूरी हो जाएगी।

बेनिफिशियरी लिस्ट में कैसे चेक करें अपना नाम-

-बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए पीएम किसान स्कीम के लाभार्थी सबसे पहले पीएम -किसान स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करें।
-इसके बाद Beneficiary List पर क्लिक करें।
-फिर आपको अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव के नाम को दर्ज करना होगा।
-इसके बाद गेट रिपोर्ट पर क्लिक करें।
-आपके सामने किसानों की बेनिफिशियरी लिस्ट खुल जाएगी जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!