महिला बाल विकास मंत्री पर लगा आरोप, टारगेट पूरा करने विवाहिता की करा सकती है शादी!
रायपुर। सोशल मीडिया में इन दिनों एक न्यूज वायरल हो रही है जिसमें महिला बाल विकास मंत्री अनिल ला वीडियो को जोड़ते हुए लिखा था कि ‘ टारगेट पूरा करने विवाहितों की करा सकते हैं शादी । अब इस मामले में मंत्री भेड़िया ने नाराजगी जताई है । उन्होंने कहा कि दो साल पुरानी खबर को तोड़ मरोड़कर राज्य सरकार के खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा है ।
महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया ने कहा है कि राज्य सरकार की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से भ्रामक और गलत ढंग से गलत तथ्यों को सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है । मंत्री का दावा है कि समाचार पत्र में उनके बयान को तोड़ – मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया है । उन्होंने टारगेट पूरा करने के लिए विवाहितों की शादी कराने जैसा कोई बयान नहीं दिया है । उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत कमजोर वर्ग के परिवारों की विवाह योग्य बेटियों की शादी के सपनों को पूरा करने का भरसक प्रयत्न कर रही है ।