Chhattisgarh
Trending

जीते जी बार-बार बैकुंठधाम आना पड़ रहा, जाने सीएम बघेल ने ऐसा क्यों कहा…

बैकुंठपुर कोरिया। मुख्यमंत्री का विधानसभा दौरा बैकुंठपुर क्षेत्र के दौरान अचानक स्थगित हो गया। जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति चुनाव के सिलसिले में मुख्यमंत्री 30 जून को रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। जबकि इसी दिन बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र को दौरान कार्यक्रम निर्धारित किया गया था। संशोधित बैकुंठपुर विधानसभा दौरा कार्यक्रम बाद में तय किया जाएगा।

सौभाग्य की बात जीते जी बार-बार बैकुंठ धाम आना पड़ रहा: मुख्यमंत्री

भूपेश बघेल 28 जून को जिले के भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने के बाद रात्रि विश्राम करने स्थानीय रेस्ट हाउस में रुके। जहां प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया के पत्रकारों से मुलाकात की। पत्रकारों को पत्रकार भवन देने की बात कही और कहा कि मैं 3 जुलाई को आऊंगा तब बची हुई बात करेंगे। उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि जीते जी बैकुंठ धाम में बार-बार आना पड़ रहा है। इसके बाद सीएम भूपेश बघेल को पुलिस बल के द्वारा जनरल सेल्यूट की सलामी दी गयउ। यहाँ से सीएम नरवा योजना का काम देखने दुर्गापुर पहुचे। जहाँ सीएम ने विहिमाड नाला नरवा अंतर्गत निर्मित संरचनाओं को देखा। पंडो जनजाति के लोगों से बात की उन्हें नरवा योजना से मिल रहे जल स्रोतों के बारे में पूछा। मर चुके विहिमाड़ा नाले को दोबारा नया जीवन मिलने पर सीएम ने खुशी जताई। उसके बाद सीएम बैकुंठपुर हेलीपैड में पहुंचे और वहां से ग्राम कटकोना ब्लाक खडगांव के लिए रवाना हुए। ग्राम कटकोना ब्लाक खडगांव में पहुंचने के साथ ही ग्राम कटकोना में विकास कार्यों की घोषणा की।

Nitin Lawrence

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!