National

पीएम मोदी के दौरे से पहले बदली मोरबी अस्पताल की सूरत, रंगाई-पुताई पर AAP ने कसा तंज- Photoshoot में पोल ना खुल जाए

गुजरात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मोरबी के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान पीएम मोदी मोरबी ब्रिज घटनास्थल का दौरा करेंगे। जिसके बाद अस्पताल जाकर हादसे में घायल लोगों से मुलाकात करेंगे। उनके दौरे से पहले मोरबी के अस्पताल को सोमवार की रात चमकाया जाने लगा। अब इस रंगाई पुताई पर सियासी सवाल भी उठ रहे हैं।

Related Articles

कांग्रेस ने इसे इवेंटबाजी कहा है जबकि AAP ने फोटोशूट की तैयारियां बताकर तंज कसा है। मोरबी में AAP के प्रत्याशी पंकज भाई राणसरिया ने अस्पताल में पहुंच कर काम को बंद करवाया है। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि 24 घंटे पहले तक यहां घायलों की भीड़ से हालात खराब थे लेकिन पीएम के दौरे के ऐलान के साथ ही यहां तेजी से हालात बदलने लगे।

पीएम मोदी के दौरे से पहले अस्पताल को चमकाया जा रहा है। अस्पताल में रंगाई पुताई की जा रही है। अस्पताल का कोना कोना चमकाया जा रहा है। जो वाटर कूलर महीनों से काम नहीं कर रहा था और जंग खा रहा था, उसकी जगह नए वाटर कूलर रखे गए हैं। दर्जनों सफाई कर्मचारी एक साथ झाडू लेकर तैनात हो गए हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि PM मोदी की तस्वीर में कोई कमी न रहे, इसका इंतजाम हो रहा है। जिस वार्ड में पीएम के आने की उम्मीद है वहां आनन फानन में नये बेड लगा दिए गए।

आम आदमी पार्टी ने मोरबी हॉस्पिटल की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ”Morbi Civil Hospital में रातों रात रंग-पुताई की जा रही है ताकि कल PM Modi के Photoshoot में घटिया बिल्डिंग की पोल ना खुल जाए”। 141 लोग मर चुके हैं, सैकड़ों लोग लापता हैं, असली दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई लेकिन भाजपाइयों को फोटोशूट करके लीपापोती की पड़ी है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!