Chhattisgarh
CG : जिला शिक्षा अधिकारी ने 2 सहायक शिक्षकों को दिखाया बाहर का रास्ता…अवैध वसूली और बदसलूकी का आरोप
जांजगीर चांपा। अवैध वसूली और बदसलूकी के आरोप में जिला शिक्षा अधिकारी ने सक्ति दो सहायक शिक्षकों को विकास खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से हटा दिया है।यह कार्यवाही शिकायत के आधार पर की गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार मनीष मिश्रा सहा. वि.ख. शिक्षा अधिकारी डभरा व अन्य 09 का आवेदन 14.07.2023 को एक शिकायती आवेदन दिया था।
आवेदन में कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी डभरा में कार्यालयीन कार्यो के लिए अनिल बसंत सहा. शिक्षक प्राथमिक शाला बरभांठा, लम्बोदर भारद्वाज सहा. शिक्षक विज्ञान शास हाईस्कूल सुखदा को कार्यालय में महत्वपूर्ण प्रभार देकर कार्य लिया जा रहा है। बसंत द्वारा शिक्षको से अवैध वसूली और भारद्वाज द्वारा अधिकारी / कर्मचारियों से बदसलूकी की जाती है। संबंधितो की शिकायत इस कार्यालय को प्राप्त है।