Chhattisgarh

फिर शर्मशार हुई मानवता : बाल्टी में मिला नवजात का शव, मामले की जांच कर रही पुलिस

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से मानवता को शर्मशार करने का मामला सामने आया है। एक बाल्टी में नवजात का शव मिला है। प्रसव के बाद नवजात को बाल्टी में रखकर प्रसूता और साथी फरार हो गए हैं। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, बौरीपारा स्थित सुभाष कान्वेंट स्कूल के पास किराये के मकान कैंपस में एक बाल्टी में नवजात का शव मिला है। प्रसव के बाद नवजात को बाल्टी में रखकर प्रसूता और साथी फरार हो गए हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात का शव बरामद किया फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घर के सामने बरामदे में मिली राज मिस्त्री की लाश 

वहीं सोमवार को रायगढ़ जिले के एक घर के बरामदे में संदिग्ध परिस्थितियों में राज मिस्त्री की लाश मिली है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। राज मिस्त्री की लाश को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

बेटा-बहू गायब, उन्हीं पर हत्या का आरोप 

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम ओमप्रकाश गोंड था। ग्राम कोरबा जिले का रहने वाला था। वह राज मिस्त्री का काम करता था। बताया जा रहा है कि, ग्राम बरौद गांव के औरामुड़ा में अपने बेटा और बहु के साथ किराये के मकान में रहता था। ग्रामीणों ने घर के सामने बरामदे में ओमप्रकाश की लाश संदिग्ध परिरिथतियों में देखी। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। वहीं घटना वाले दिन बेटा और बहु घर से गायाब थे।  ग्रामीण बेटा और बहु पर हत्या कर भाग जाने की आशंका जता रहे है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button