ChhattisgarhRaipur

राज्य में 14 लाख किसानों को 5738 करोड़ रूपए का कृषि ऋण वितरित

रायपुर। राज्य में सहकारी बैंकों के माध्यम से अब तक 14 लाख किसानों को 5 हजार 738 करोड़ रूपए का ब्याज मुक्त कृषि ऋण वितरित किया जा चुका है। धान के बदले अन्य फसलों जैसे उद्यानिकी, दलहन-तिलहन एवं मिलेट्स के लिए 17 हजार 818 किसानों को 70 करोड़ रूपए का ऋण वितरण भी किया जा चुका है। अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में यह जानकारी सहकारी बैंकों के अधिकारियों ने दी।

Related Articles

अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा विगत 4 वर्षों में किसानों के हित में अनेक क्रांतिकारी फैसले लिए गए। सहकारी समितियों का विस्तार हुआ और आर्थिक तौर पर मजबूत हुआ। किसानों को सहकारिता के माध्यम से कृषि आदान सहायता राशि किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की गई, इससे किसान समृद्ध व खुशहाल हुआ। राज्य में किसान हितैषी महत्वाकांक्षी योजना राजीव गांधी किसान न्याय योजना का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है।

जिलेवार समीक्षा बैठक में बताया गया कि 12 दिसम्बर तक छत्तीसगढ़ में 11 लाख 59 हजार 513 किसानों से 44.57 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। इसके लिए सहकारी बैंकों के माध्यम से 8 हजार 503 करोड़ रूपए का भुगतान किसानों के बैंक खाते में किया जा चुका है। चालू फसल वर्ष में 6610 करोड़ रूपए के अल्पकालीन कृषि ऋण वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बैठक में धान खरीदी, ब्याज मुक्त कृषि ऋण, धान के अलावा अन्य फसलों के लिए कृषि ऋण, मत्स्य पालन, उद्यानिकी फसल के लिए ऋण, ग्रामीण गौठान-रूरल इंडस्ट्रियल पार्क, वर्मी कम्पोस्ट, किसान क्रेडिट कार्ड और कृषि ऋणों की वसूली की समीक्षा की गई।

बैठक में अपेक्स बैंक के संचालक सदस्य द्वारिका साहू, शंकर सोढ़ी, अजय बंसल, राकेश सिंह ठाकुर, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक जगदलपुर शंकर धुरवा, अम्बिकापुर रामदेव राम, दुर्ग राजेन्द्र साहू, बिलासपुर प्रमोद नायक, अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक के.एन. कांडे, अपेक्स बैंक के डीजीएम भूपेश चन्द्रवंशी, एजीएम अजय भगत, प्रबंधक सी.पी. व्यास, ए.के. लहरे और अभिषेक तिवारी, लेखाधिकारी विमल सिंह एवं प्रभाकर कांत यादव उपस्थित थे।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!