National

आजमगढ़ जेल में छापेमारी, बरामद हुए मोबाइल फोन सहित तमाम आपत्तिजनक सामान

उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ की जेल में सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक रमाकांत यादव को बंद किये जाने के अगले दिन की गयी छापेमारी में दर्जन भर मोबाइल फोन सहित तमाम आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुयी है। आजमगढ़ के मंडल कारागार में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य व अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंगलवार को दिन में अचानक छापा मारकर जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया।इस छापामारी में कारागार की बैरकों से पुलिस ने 12 मोबाइल फोन और चार्जर के अलावा कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की। गौरतलब है कि चुनाव के दौरान शांति भंग करने से जुड़े एक मामले में पूर्व सांसद रमाकांत यादव को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजे जाने के अगले दिन ही जेल में छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक वस्तुओं की बरामदगी, इलाके में चर्चा का विषय बनी हुयी है।करीब 4 घंटे तक चले इस अभियान के तहत अधिकारियों ने एक-एक कर सभी बैरक की तलाशी ली। जेल में मोबाइल फोन के अलावा नशीले पदार्थों की बरामदगी की चर्चा है। इससे जेल प्रशासन की लापरवाही भी उजागर हुयी है। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने इस छापेमारी को एक सामान्य कार्यवाही बताया।

Related Articles
Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!