NationalPolitical

गुजरात में अरविंद केजरीवाल का बड़ा हमला, कहा- बीजेपी ने पूछा ही नहीं कौन होगा सीएम, AAP को जनता दे सुझाव

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) बड़ा फैसला लिया है. ‘आप’ ने लोगों से मुख्यमंत्री के चेहरे पर जनता से सुझाव मांगें हैं. आप के संयोजक और दिल्ली (Delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि ‘गुजरात का सीएम कौन होना चाहिए?’ इसके लिए सुझाव मांगा और एक नंबर भी जारी किया. लोग इस नंबर पर अपना सुझाव दे सकते हैं.

जानकारी के अनुसार गुजरात चुनाव में सीएम चेहरे को आगे रख वोट आप बटोरने की कोशिश करेगी. गौरतलब है कि इससे पहले पंजाब में पार्टी ने एक मोबाइल नंबर जारी करके लोगों से मुख्यमंत्री का चेहरा बताने की कैंपेन लांच की थी. इसके बाद पार्टी ने भगवंत मान का नाम तय किया था. यहां आपको बताते चलें कि अभी चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए तारीकों की घोषणी नहीं की है.

गुजरात में आम आदमी पार्टी के पास जो सीएम पद के चेहरे हैं, उनमें इसुदान गढ़वी और गोपाल इटालिया हैं. इसुदान गढ़वी गुजरात के प्रमुख टीवी चैनल एंकर थे. इसुदान गढ़वी इन दिनों प्रदेश में परिवर्तन यात्रा लेकर निकले हुए हैं. वहीं गोपाल इटालिया गुजरात आप के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. इन दिनों वे संगठन के विस्तार के साथ पार्टी प्रत्याशी तय करने में जुटे हुए हैं. तीसरा नाम इंद्रनील राजगुरु का है. वे पहले कांग्रेस में थे.

केजरीवाल कर चुके हैं इतनी सीट जीतने का दावा
इस बीच अरविंद केजरीवाल गुजरात में अपनी पार्टी की जीत का दावा भी कर रहे हैं. उन्होंने प्रदेश में आप को 90-93 सीटें मिलने का दावा किया है. 182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा में बहुमत के लिए किसी पार्टी को 92 सीटों की जरूरत होती है. दूसरी तरफ शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए अपनी सातवीं सूची जारी कर दी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया की ओर से जारी गई सूची में 13 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. आपको बता दें कि अब तक आप ने इस चुनाव के लिए 86 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!