National

30 अक्टूबर से शुरू हो रहीं कई एयरलाइंस की नई उड़ानें, Air Asia और इंडिगो से लेकर Air India तक के प्लान जानें

देश में कई एयरलाइंस अपने बेड़ों का विस्तार कर रही हैं और नए रूट्स से लेकर नए डेस्टिनेशन्स तक फ्लाइटस का संचालन कर रही हैं. इसमें एयर एशिया का नाम सबसे ताजा है और इससे पहले इंडिगो और एयर इंडिया भी नई उड़ानों के बारे में एलान कर चुकी हैं.

एयरएशिया इंडिया अपने शीतकालीन कार्यक्रम के तहत 30 अक्टूबर से दिल्ली से भुवनेश्वर और बेंगलुरु से जयपुर को जोड़ने वाली 21 साप्ताहिक सीधी उड़ानें शुरू करेगी.  एयरलाइन ने हाल ही में लखनऊ में विस्तार किया है, और अब बेंगलुरु, गोवा, दिल्ली, कोलकाता और मुंबई को जोड़ने वाली 112 साप्ताहिक सीधी उड़ानें संचालित कर रही है.

जानें किन शहरों के लिए होगी डायरेक्ट उड़ानें

एयरएशिया इंडिया अपने हब बेंगलुरु को लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, कोच्चि, गोवा, गुवाहाटी, बागडोगरा, रांची, विशाखापत्तनम, हैदराबाद, चेन्नई और जयपुर के लिए सीधी उड़ानों से जोड़ता है. लखनऊ, श्रीनगर, बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता, कोच्चि, गोवा, गुवाहाटी, बागडोगरा, जयपुर, रांची, विशाखापत्तनम और भुवनेश्वर के साथ अपने अन्य हब दिल्ली को जोड़ने वाली सीधी उड़ानों के साथ, एयरलाइन बढ़ते ग्राहक आधार को पूरा करना जारी रखे हुए है.

एयर एशिया के प्रबंधन ने क्या कहा

संचालन शुरू करने के बारे में, एयरएशिया इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी, अंकुर गर्ग ने कहा कि इन नए मार्गों के लॉन्च से हमारे नेटवर्क को मजबूती मिली है. हम जयपुर में अपने पदचिह्न् बढ़ा रहे हैं और बेंगलुरू, मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद और पुणे को जोड़ने वाली सीधी उड़ानें हैं. इन मार्गों के शुरू होने से हम जयपुर को चेन्नई, भुवनेश्वर, गोवा और कोच्चि से एक-स्टॉप यात्रा कार्यक्रम के साथ जोड़ने में सक्षम होंगे.

इन शहरों में भी शुरू हो रही नई फ्लाइट्स

इसी तरह, भुवनेश्वर में अपनी उपस्थिति बढ़ाते हुए बेंगलुरु, कोलकाता, पुणे और दिल्ली को जोड़ने वाली सीधी उड़ानें हैं. लखनऊ और गुवाहाटी के लिए कनेक्टिंग उड़ानें त्योहारों के मौसम की शुरूआत के अनुरूप की गई हैं. नए रूट अब एयरलाइन की वेबसाइट एयरएशिया.सीओ.इन, मोबाइल ऐप और अन्य प्रमुख बुकिंग चैनलों पर बुकिंग के लिए खुली हैं.

कल से इंडिगो की भी नई उड़ानें होंगी संचालित

इंडिगो की 8 फ्लाइट्स में से 4 फ्लाइट्स का संचालन 30 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा. वहीं बाकी चार फ्लाइट्स (Indigo Flights)  का संचालन 1 नवंबर से किया जाएगा. इस मामले पर जानकारी देते इंडिगो ने इस सभी फ्लाइट्स के टाइम टेबल (Indigo Flights Time Table) और डिटेल्स को शेयर किया है. इंडिगो की 8 नई फ्लाइट्स हफ्ते में 3 से 4 बार तक उड़ान भरेगी. यह फ्लाइट्स रांची से भुवनेश्वर, भोपाल से उदयपुर, अहमदाबाद से जम्मू और इंदौर से चंडीगढ़ के बीच में ऑपरेट करेगी. यह सभी फ्लाइट्स हफ्ते में कम से कम तीन बार और ज्यादा से ज्यादा 4 बार ऑपरेट कर सकती हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि इस सभी फ्लाइट्स के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी गई है.

एयर इंडिया के नए प्लान

टा्टा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया 30 अक्टूबर 2022 से देश के कई प्रमुख शहरों से कई इंटरनेशनल फ्लाइट्स (International Flights) का संचालन करेगी. इसमें अमेरिका, दोहा जैसे देशों के लिए कई नई फ्लाइट्स की शुरुआत की जाएगी. कंपनी ने यह ऐलान किया है कि वह हैदराबाद और चेन्नई से दोहा के लिए 20 वीकली डायरेक्ट फ्लाइट्स की शुरू करेगी.

वहीं अमेरिका (America) के लिए देशभर के कई शहरों से 40 फ्लाइट्स की शुरुआत की जाएगी. कंपनी लंदन के लिए भी 42 नई फ्लाइट्स की शुरुआत देश के अलग-अलग शहरों से करेगी. इसके साथ ही एयर इंडिया ने अपने कस्टमर्स को जानकारी दी हैं कि इन सभी फ्लाइट्स की बुकिंग शुरू कर दी गई हैं. अगर आप भी विदेश यात्रा करना चाहते हैं तो इस फ्लाइट्स में जल्द से जल्द बुकिंग करवा सकते हैं.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!