ChhattisgarhRaipur

रायपुर : विद्युत करेंट से झुलसे छात्र गगन दीप के इलाज के लिए 3 लाख रूपए की सहायता

मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने गगन दीप के पिता को इलाज के लिए दी राशि

Related Articles

माध्यमिक शाला फ़रफ़ौद में ध्वजारोहण के लिए खंभा खड़ा करने के दौरान हुआ था हादसा

रायपुर, विद्युत करेंट की चपेट में आकर झुलसे माध्यमिक शाला फरफौद के छात्र गगन दीप के इलाज के लिए मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत तीन लाख रूपए की मंजूरी दी गई है। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया ने इलाज के लिए स्वीकृत सहायता राशि गगन दीप के पिता को सौंपते हुए उसके इलाज के लिए अपनी ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

गौरतलब है कि छात्र गगन दीप स्कूल में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण के लिए लोहे के पाईप खड़ा करते समय 11 केवी की लाइन की चपेट में आ गया था, जिसकी वजह से झुलसने के साथ-साथ उसे गहरी चोटें आई हैं। इस हादसे के चलते उसका हाथ काटने की नौबत आ गई है। गगन दीप का इलाज वी. केयर हॉस्पिटल तेलीबांधा रायपुर में चल रहा है। इस घटना की जानकारी मिलने पर मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने 3 लाख रूपए की सहायता दिए जाने की पहल करने के साथ ही उसका बेहतर इलाज कराए जाने का भरोसा परिजनों को दिलाया। परिजनों ने मंत्री डाॅ. डहरिया की इस सहृदयता के लिए उनका आभार जताया।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!