National

घाटी में बड़ी साजिश नाकाम…बारामूला से दो संदिग्ध गिरफ्तार…पिस्तौल-हैंड ग्रेनेड बरामद

जम्मू-कश्मीर। बारामूला जिले में भारतीय सेना के जवानों ने बारामूला के उरी कस्बे में दो संदिग्धों को पकड़ा किया है। जिनके पास से दो पिस्तौल, पांच हैंड ग्रेनेड और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। दोनों संदिग्धों की गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब अनंतनाग में बुधवार सुबह शुरू हुए एनकाउंट में सेना के चार जवान शरीद हो गए। ये मुठभेड़ अभी भी जारी है।

भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जरिए दी गई खुफिया जानकारी के आधार पर उरी, बारामूला में 14 सितंबर को एक ‘मोबाइल व्हीकल चेकपोस्ट’ स्थापित किए गए। इस चेकपोस्ट पर सेना के जवानों को तैनात किया गया है। जो आने जाने वालों की तलाशी ले रहे हैं। इस दौरान जवानों ने उरी में दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। इनके पास से दो पिस्तौल, पांच हैंड ग्रेनेड और अन्य युद्ध जैसी सामग्री मिली है। अधिकारियों के मुताबिक, पूरे मामले की जांच चल रही है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!