ChhattisgarhRaipur
BREAKING : व्यवसायी की शिकायत पर मंत्री ओपी चौधरी ने लिया एक्शन…GST का ज्वाइंट कमिश्नर ससपेंड
रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने एक व्यवसायी की शिकायत पर राज्य कर विभाग (राज्य जीएसटी) बिलासपुर संभाग क्रमांक-2 के संयुक्त आयुक्त दीपक गिरी को निलंबित कर दिया है। गिरी के खिलाफ वित्त मंत्री ओपी चौधरी से शिकायत की गई थी, इसके बाद वित्तमंत्री ने एक्शन लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर के एक कोचिंग व्यवसायी ने संयुक्त आयुक्त दीपक गिरी के खिलाफ अभद्र व्यवहार, मानसिक प्रताड़ना, धमकाने और रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से गिरी को निलंबित करने का आदेश जारी करा दिया है।