Chhattisgarh

CG Job Alert : 23 पद पर फील्ड आफिसर के होगी भर्ती…इस दिन प्लेसमेंट कैंप का आयोजन

CG Job Alert : बेमेतरा जिले में रोजगार उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्षन केन्द्र बेमेतरा जिला कार्यालय परिसर कक्ष क्रमांक-65 में 30 जनवरी 2023 को प्रातः 11 बजे से दोप. 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें नियोक्ता सुकिषान बायोप्लाण्ट बिलासपुर द्वारा फील्ड आफिसर के 23 पद, योग्यता 12वीं वेतनमान 9500-17500 आयु 20 से 32 वर्ष स्थल कवर्धा, बेमेतरा, मुंगेली हेतु भर्ती किया जायेगा। जिला रोजगार कार्यालय नियोजक (निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य हेतु किया जाता है। अतः पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य पूर्ण जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!