ChhattisgarhRaipur

तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव का आज होगा रंगा-रंग आगाज, मुख्यमंत्री बघेल करेंगे शुभारंभ

तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव का रंगा-रंग आगाज एक नवम्बर को होने जा रहा है। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में इसका पूर्वान्ह 11 बजे उद्घाटन करेंगे। अतिथियों के स्वागत के लिए साईंस कॉलेज मैदान की साज-सज्जा को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ सरकार के इस अनूठे आयोजन का यह तीसरा मौका है। साल दर साल इस आयोजन की लोकप्रियता देश-विदेश में बढ़ती जा रही है। इस आयोजन के दौरान आने वाले दर्शकों के लिए अनेक आकर्षण होंगे। जनजातियों की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और लोककलाओं के साथ छत्तीसगढ़ के पौने चार वर्ष की विकास यात्रा की झलक लोगों को देखने को मिलेगी।

10 देशों के जनजातीय कलाकार( artist) रायपुर पहुंचे

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए देश-विदेश के नर्तक दलों के आने का सिलसिला जारी है। अब तक 9 देशों में से टोगो, मोजांबिक, सर्बिया, इंडोनेशिया, मालदीव, मंगोलिया, न्यूजीलैण्ड, रशिया, रवांडा और इजिप्ट के नर्तक दल राजधानी रायपुर पहुंच चुके हैं। इस नृत्य महोत्सव में विदेशों के 100 कलाकारों सहित देश के विभिन्न राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के 1500 जनजातीय कलाकार शामिल होंगे।

फूड जोन( food zone) में मिलेगा लजीज व्यंजनों का स्वाद

इसके साथ ही छत्तीसगढ़ी( chhattisgarh) पकवानों समेत अनेक तरह के लजीज व्यंजनों से सजा फूड जोन भी होगा। फूड जोन में 24 स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के साथ लोग अन्य स्वादिष्ट व्यंजनों का भी स्वाद ले सकेंगे।

उद्योगों और सार्वजनिक उपक्रमों के भी होंगे स्टॉल

आयोजन स्थल पर थीम हैंगर में विभिन्न उद्योगों और सार्वजनिक उपक्रमों के स्टॉल लगाए जाएंगे। थीम हैंगर में बाल्को, बीएसपी, एसईसीएल, एनटीपीसी( NTPC), एनएमडीसी सहित विभिन्न उद्योगों के स्टॉल लगाए जा रहे हैं। व्यावसायिक स्टॉलों के लिए निर्धारित स्थान पर 40 स्टॉल बनाए गए हैं।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!