CM केजरीवाल दिल्ली सेवा बिल पास होने पर भड़के…PM मोदी और शाह के लिए कही ये बड़ी बात
राज्यसभा में भी दिल्ली सर्विसेज बिल पास, पक्ष में 131 और विपक्ष में पड़े 102 वोट, वही इसे लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की प्रेस वार्ता, प्रेस वार्ता में केजरीवाल ने मोदी सरकार और अमित शाह पर साधा जमकर साधा निशाना,
केजरीवाल ने कहा- संसद में अमित शाह ने कहा कि हमारे पास कानून पारित करने की है शक्ति, आपको लोगों के लिए काम करने की शक्ति दी गई है,
उनके अधिकार छीनने की नहीं, चोर दरवाजे से दिल्ली की सत्ता को हथियाने की कोशिश कर रहे है, केजरीवाल ने आगे कहा- इससे साफ जाहिर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं के मैं सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानता, दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को जिताकर साफ कहा है कि दिल्ली में दख़लंदाज़ी मत करना लेकिन मोदी जी जनता की बात सुनना नहीं चाहते हैं, मैं जो भी करता हूं दिल्ली की जनता उसमें मेरा करती है समर्थन और उन्होंने मुझे चुनाव में जीत दिलाकर अपना समर्थन दिखाया है, भाजपा सिर्फ हमारे अच्छे काम को रोकने की कोशिश कर रही है, वे विकास कार्य में डाल रहे हैं बाधा, वे मुझे काम करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं, इस बार जनता उन्हें कोई भी सीट नहीं जीतने देगी