ChhattisgarhRaipur
पूर्व सीएम ने ट्वीट कर जताया पीएम मोदी का आभार , वनवासी क्षेत्र की 12 जातियां अनुच्छेद 342 में हुई शामिल
रायपुर : वनवासी क्षेत्र की 12 जातियों को लोकसभा में बिल पास कर अनुच्छेद 342 में शामिल करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है।
पूर्व सीएम ने ट्वीट कही ये बात
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि, वनवासी क्षेत्र में निवासरत 12 जातियां जो मात्रात्मक त्रुटि की वजह से अनुच्छेद 342 से बाहर थीं, उन्हें लोकसभा में बिल पास कर शामिल किया गया है। छत्तीसगढ़ के वनवासी समाज को माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi की इस अद्भुत सौगात के लिए हृदय से आभार एवं बहुत बहुत धन्यवाद।