National

भीषण सड़क हादसा : तेज रफ़्तार कार ने 5 मजदूरों को कुचला…3 मजदूर की मौत

 पुणे :  पुणे के कल्याण-नगर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक तेज रफ़्तार कार ने पांच मजदूरों को कुचल दिया है। जिसमें मौके पर ही दो मजदूर की मौत हो गई। वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान एक मजदूर की उसकी मौत हो गई। जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार तीनों मृतकों के नाम जगदीश महेंद्र सिंह डावर, सुरमल मंजारे, दिनेश तारोले हैं। सभी मध्य प्रदेश के रहने वाले बताये जा रहा है और ये लोग पुणे में मजदूरी करने आये थे।

Related Articles

तेज रफ़्तार कार ने मजदूरों को कुचला

हादसा रविवार शाम करीब 8 बजे का बताया जा रहा है कि ये मजदूर अपना काम ख़त्म कर सड़क के रास्ते कहीं जा रहे थे। इसी बीच तेज रफ़्तार कार ने सभी को उड़ा दिया। जिसके बाद मौके पर ही चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद सड़क चलते लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पतला और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा। हादसे के बाद कार और कर के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!