Jara Hatke : G20 के मेहमानों का स्वागत करेगी AI एंकर, Ask Gita से मिलेगा हर सवाल का जवाब, जाने कैसे, पढ़े पूरी खबर…
राजधानी दिल्ली में जी20 समिट 9 सितंबर से 10 सितंबर के बीच होने वाला है, जिसमें भारत अपनी एडवांस टेक्नोलॉजी दिखाएगा. इसके लिए भारत मंडपम तैयार किया गया है. इसमें ‘Mother of Democracy’ एग्जिबिशन आयोजित की गई है. इसमें AI जनरेटेड एंकर मेहमानों का स्वागत करेगा. इसके अलावा, AI चैटबॉट ASK Geeta को भी शोकेस किया गया है. इसका इंटरफेस ChatGPT जैसा है. यह चैटबॉट मेहमानों के सवालों का जवाब श्रीमद्भगवद्गीता के ज्ञान के आधार पर देता है.
राजधानी दिल्ली में जी20 समिट 9 सितंबर से 10 सितंबर के बीच होने वाला है, जिसमें भारत अपनी एडवांस टेक्नोलॉजी दिखाएगा. इसके लिए भारत मंडपम तैयार किया गया है. इसमें ‘Mother of Democracy’ एग्जिबिशन आयोजित की गई है. इसमें AI जनरेटेड एंकर मेहमानों का स्वागत करेगा. इसके अलावा, AI चैटबॉट ASK Geeta को भी शोकेस किया गया है. इसका इंटरफेस ChatGPT जैसा है. यह चैटबॉट मेहमानों के सवालों का जवाब श्रीमद्भगवद्गीता के ज्ञान के आधार पर देता है.
G20 देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जैसे ही भारत मंडपम में एंट्री लेंगे, सबसे पहले AI एंकर भारतीय अंदाज में उनका स्वागत करेगी. आगे बढ़ते ही एक दीवार दिखती है. इसे ‘भारत: वॉल ऑफ डेमोक्रेसी’ नाम दिया गया है. प्रदर्शनी के दूसरे हिस्से में डिजिटल इंडिया एक्सपीरिएंस जोन और तीसरे हिस्से में गीता AI है. ASK Geeta चैटबॉट यूजर्स के सवालों के जवाब हिंदी और अंग्रेजी में देता है. सरकार का मानना है कि इससे मेहमान भारत के बारे में बेहतर तरीके से जान सकेंगे. इसके अलावा, सम्मेलन में विदेशी मेहमानों को 2014 के बाद डिजिटल सफलताओं के बारे में बताया जाएगा.
पेमेंट करना होगा आसान
जी20 सम्मेलन में पेमेंट प्रोसेस को आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार ने UPI वन वर्ल्ड फ्रेमवर्क के तहत प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट को लगाया गया है, जिसमें UPI सेवाओं का सपोर्ट दिया गया है. विदेशी मेहमान इसके जरिए आसानी से भुगतान कर सकते हैं. इसके अलावा, India Meteorological Department (IMD) ने जी20 समिट वेन्यू के पास ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन लगाया है, जिससे मौसम की सटीक जानकारी मिलेगी.
हॉट स्पॉट बनी हुई है दिल्ली
दिल्ली इस वक्त दुनियाभर के लिए हॉट स्पॉट बनी हुई है. इसकी वजह G20 Summit है, जिसकी अध्यक्षता इस बार भारत कर रहा है. दुनिया की तमाम बड़ी शक्तियां दिल्ली में एक मंच पर होंगी. देश के सबसे बड़े इनडोर हॉल भारत मंडपम में इस सिम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. G20 समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत दुनिया के तमाम बड़े नेता हिस्सा ले रहे हैं. इनके स्वागत के लिए दिल्ली को सजा दिया गया है. भारत मंडपम में वैसे तो बहुत कुछ देखने लायक है, लेकिन सरकार AI और डिजिटल वर्ल्ड में भारत के बढ़ते प्रभाव को भी दिखाना चाहती है. यही वजह है डिजिटल इंडिया के लिए अलग से एक एक्सपीरियंस हॉल तैयार किया गया है.