PM MODI 8 जुलाई को आ रहे बीकानेर…करोड़ों की योजनाओं की देंगे सौगात
राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही भाजपा के केंद्रीय नेताओं के दौरे शुरू हो चुके है। जून में जहां लगातार तीन दिन तक पार्टी के अलग अलग नेताओं ने प्रदेश का दौरा किया तो अब 8 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश का दौरा करने जा रहे है। इसके पहले वो अजमेर में सभा को संबोधित कर चुके है।
आपको बता दें की प्रधानमंत्री 8 जुलाई को बीकानेर पहुंचेंगे। इस दौरे के दौरान वो राज्यों का दौरा करेंगे और पांच शहरों में उनके अलग अलग कार्यक्रम होंगे। पीएम इन पांच शहरों में करोड़ों रुपयों की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
जानकारी के अनुसार पीएम मोदी 7-8 जुलाई को छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान का दौरा करेंगे। चार राज्यों के पांच बड़े शहरों रायपुर (छत्तीसगढ़), गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), वाराणसी (उत्तर प्रदेश), वारंगल (तेलंगाना), बीकानेर (राजस्थान) में पीएम मोदी दर्जनभर कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।