National

PM मोदी का 14 सितंबर को छत्तीसगढ़ दौरा…कई कार्यों का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को चुनावी राज्यों मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के दौरे पर जाएंगे. वह पहले मध्यप्रदेश के बीना में सुबह सवा ग्यारह बजे ‘बीना पेट्रोकेमिकल्स रिफ़ायनरी’ के विस्तार की आधारशिला रखेंगे।  साथ ही अन्य कुछ परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।  इसके बाद छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जाएंगे

छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. मध्‍यप्रदेश में इस समय भाजपा की सरकार है और मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं. ऐसे में मध्‍यप्रदेश में भाजपा के सामने सत्‍ता बचाने की चुनौती है. पिछले बार कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान को बड़ी टक्‍कर दी थी। ऐसे में भाजपा इस बार विधानसभा चुनाव के प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेगी। इसमें कोई दो राय नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के सबसे बड़े कैंपेनर हैं

स्वास्थ्य विभाग के कार्यो का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे

मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी भोपाल से भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से दोपहर दो बजे रायगढ़ के जिंदल हवाई पट्टी पहुंचेंगे। यहां से पीएम हेलीकॉप्टर से कोंडातराई जाएंगे। पीएम मोदी 2:15 बजे कोंडातराई पहुंचेंगे। इसके बाद पीएम मोदी ढाई बजे से लेकर तीन बजे तक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे और कोयला, उर्जा, रेल और स्वास्थ्य विभाग के कार्यो का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इस दौरान संबंधित विभागों के मंत्री भी रहेंगे मौजूद। सरकारी कार्य्रकम में शामिल होने के बाद पीएम मोदी 3 बजे से 4 बजे तक कोंडातराई में आम जनता को संबोधित करेंगे। आम सभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी विशेष विमान से दिल्ली लौट जाएंगे।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!