Chhattisgarh
रायगढ़ : आज मोबाइल मेडिकल यूनिट की गाड़ी ने मरीजों का उपचार

रायगढ़ शहर के वार्ड नंबर 39 में आज मोबाइल मेडिकल यूनिट की गाड़ी ने मरीजों का उपचार किया नगरीय प्रशासन के द्वारा संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा शहर में चयनित स्थानों में लगातार स्वाथ्य सुविधाए आम जनता को मुहैया कराया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक 27 जनवरी को मोबाइल मेडिकल यूनिट की एक टीम स्थानीय रेलवे बंगला पारा वार्ड नंबर 39 में शिव मंदिर के पास पहुंची । अनुभवी डॉक्टरों को टीम के द्वारा वार्ड में विभिन्न मरीजों का उपचार किया गया एवम जरूरत के अनुसार मरीजों को निशुल्क दवाएं भी प्रदान की गई। इस अवसर पर डा, प्रेमलाल बोडलकर फार्मासिस्ट विशंभर सिदार, एएनएम गांधीला पैकरा लेब अटेंडेंट खेमराज साहू और ड्राइवर लक्ष्मीनारायण वैष्णव उपस्थित थे ।

