National

हमें भी गोली मार दो…बेटे का आखिरी वीडियो देख रो पड़े पुनीत खुराना के पिता, प्रशासन से की ये मांग

Puneet Khurana Suicide: वुडबॉक्स कैफे के मशहूर मालिक पुनीत खुराना ने अपनी पत्नी मेनका पाहवा के उत्पीड़न का सामना करने के बाद आत्महत्या कर ली है. शादी, जिसे कभी व्यक्ति की ‘हमेशा खुश रहने वाली’ शादी माना जाता था, अब उनके जीवन को खत्म करने का कारण बन गया है. शादी में महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए कानूनों का गलत इस्तेमाल पति को परेशान करने और अधिक पैसे ऐंठने के लिए किया जा रहा है. पुनीत खुराना ने खुद को फांसी लगाने से पहले पूरी तरह से दिल तोड़ दिया था.

बेटे का आखिरी वीडियो देख छलके पिता के आसुं

पुनीत खुराना के पिता बेहद भावुक दिखे और उन्होंने खुलासा किया कि एक मीडियाकर्मी ने उन्हें उनके बेटे का आखिरी वीडियो दिखाया, जिसमें उसने साफ तौर पर कहा था कि वह इसलिए आत्महत्या कर रहा है क्योंकि उसकी पत्नी और उसका परिवार उसे प्रताड़ित कर रहा था और पैसे मांग रहा था.

40 साल के दिवंगत व्यक्ति के पिता ने कहा, ‘किसी मीडिया वाले ने मुझे दिखाया है. वो 1 मिनट का वीडियो है जिसमें वो साफ कह रहा है मैं अपने सास-ससुर, साली और बीवी के चक्कर में आत्महत्या कर रहा हूं.’ पुनीत के पिता यह कहते हुए लगभग रो पड़े कि प्रशासन को उन्हें गोली मार देनी चाहिए क्योंकि वे पहले ही मर चुके हैं. उन्होंने कहा, सर हम तो मरे पड़े हैं, प्रशासन हमें गोली मार दे, हम तो मारे ही पड़े हैं. प्रशासन हमारा समर्थन नहीं कर रहा है, एक पहल हुआ है शमशानघाट. 2 साल में हम भी यहीं पहुंच जायेंगे.’

सामने आया पुनीत खुराना का सुसाइड वीडियो

पुनीत खुराना अपने घर पर मृत पाए गए. अब, उनका आखिरी वीडियो वायरल हो रहा है. उन्होंने ग्रे रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी, अस्त-व्यस्त बाल और दाढ़ी के साथ दर्द में दिख रहे थे. पुनीत ने दावा किया कि उन्होंने आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दी थी और अदालत में कुछ शर्तों पर सहमति जताई थी. उन्होंने अपनी पत्नी मनिका और उसके माता-पिता पर उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, ‘मैं आत्महत्या करने वाला हू क्योंकि मुझे मेरे ससुराल वालों और मेरी पत्नी द्वारा वास्तव में प्रताड़ित किया जा रहा है. हमने पहले ही आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दायर कर दी है.’

पुनीत खुराना ने आगे बताया कि वह निर्धारित समय के भीतर शर्त को पूरा करने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने यह भी दावा किया कि निर्धारित अवधि के आधे समय बाद, उनकी पत्नी और ससुराल वालों ने नई मांगें रखीं और उनसे 10 लाख रुपये मांगे, जिसे वह नहीं दे सके. उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले ही अपने माता-पिता से बहुत सारे पैसे मांग लिए थे. 

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!